मम्मी-पापा के लिए ट्रेन में चाहिए कंफर्म लोअर बर्थ? टिकट बुक करते समय जरूर अपनाएं ये ट्रिक
Lower Berth Ticket Booking Rules: यदि आप अपने साथ किसी सीनियर सिटीजन को साथ लेकर सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. जानिए कैसे आपको अपने साथ सफर कर रहे है किसी वरिष्ठ नागरिक के लिए कंफर्म लोअर सीट मिल सकती है.
)
Lower Berth Ticket Booking Rules: देश में ट्रेन ट्रांसपोर्टेशन के सबसे सुविधाजनक और प्रमुख साधनों में से एक है. हर दिन ट्रेनों से करोड़ों लोग सफर करते हैं, लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या और बढ़ जाती है. इस दौरान यदि आप अपने साथ किसी सीनियर सिटीजन को साथ लेकर सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. जानिए कैसे आपको अपने साथ सफर कर रहे है किसी वरिष्ठ नागरिक के लिए कंफर्म लोअर सीट मिल सकती है.
कैसे मिलती है सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ
फेस्टिवल के दौरान ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना ही एक टास्क होता है. ऐसे में लोअर बर्थ पाना तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन ट्रेन टिकट बुक करते समय अगर आप कुछ नियमों को ध्याम में रखें तो आपको हर बार लोअर बर्थ मिलने के चांसेज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा.
पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिए रेलवे खुद समय-समय पर इन जानकारियों को शेयर करती रहती है, जिससे लोगों को हर ट्रेन में कंफर्म सीट मिल जाएगी.
कैसे मिलती है ट्रेन में लोअर बर्थ
TRENDING NOW

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म, महंगाई भत्ते का ऐलान- कैबिनेट से 2% को मंजूरी, 7 साल में सबसे कम

पोर्टफोलियो में ये Navratna Defence PSU, जल्द मिल सकती है डिविडेंड की सौगात, सालभर में दिया 183% रिटर्न

करीब ₹8300 करोड़ में बेचा था Startup, अब इंटर्नशिप तलाश रहा भारतीय मूल का ये फाउंडर, कर रहा फिजिक्स की पढ़ाई

अदानी ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई! कानून मंत्रालय ने अहमदाबाद कोर्ट से गौतम अदानी को नोटिस देने के दिए निर्देश

1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे UPI के ये नियम, इन मोबाइल नंबर्स से नहीं होंगे ट्रांजैक्शन, कहीं आपका भी तो नहीं...
इंडियन रेलवे ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व लोअर सीट का कोटा सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं पर लागू होता है. हालांकि यह रिजर्वेशन उस कंडीशन में लागू होता है जब वह अकेले या या अधिकतम दो लोग यात्रा कर रहे होते हैं.
यदि दो से अधिक सीनियर सिटीजन एक साथ सफर कर रहे हैं या एक सीनियर सिटीजन और अन्य यात्रियों के साथ सफर कर रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं, तो उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिलता है. हालांकि, टिकट चेकिंग स्टाफ ऐसे सीनियर सिटीजन को जगह होने पर लोअर बर्थ दे सकता है, जिन्हें बुकिंग के समय अपर या मिडिल बर्थ दे दी गई है.
03:02 PM IST